Skip to main content

Posts

Showing posts with the label T20 world cup 2025

IND VS Pakistan T20 वर्ल्ड कप 2025 | Abhishek & Gill

Abhisek sharma अभिषेक शर्मा ने आज अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान के सामने जिस तरह से खेला है, वे एक बुरा सपना बन गए हैं, विरोधी खिलाड़ियों के लिए। पहली गेंद पर आकर छक्के से शुरू करना और यह खेल कोई सामान्य नहीं है भारत और पाकिस्तान का मैच है सामने शहंशाह अफरीदी जैसा गेंदबाज जो नाम ही पर्याप्त है, की आपको संभल कर खेलना है। किंतु अभिषेक शर्मा ने जिस अंदाज में शुरू किया वह जैसे एक सौगंध रही हो। अपनी पारी में उन्होंने पांच छक्के जड़े, छह चौके और अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 190 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। किंतु इसमें अभिषेक शर्मा के माइंडसेट का खास योगदान है और अक्सर उनके इस माइंडसेट के पीछे भारत के पूर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज युवराज सिंह से मिली सीख से जोड़ा जाता है उन्हें युवराज सिंह का अग्रज भी कह सकते हैं क्रिकेट के मैदान पर। लेकिन भारत के लिए T20 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर इस माइंडसेट के साथ खेल का एक अलग ही उदाहरण अभिषेक शर्मा बन गए हैं। यहां यह भी देखना होगा कि सामने सुभमन गिल थे जिन्होंने बड़ी संयम से पारी को ऐसे चलाया जैसे कि संदेश दे रहे हो की आक्रामकता में भी धैर्य उ...