Time 8:43 फखर ज़मान को अक्षर पटेल ने अपनी पहले ही ओवर में पवेलियन वापस भेजा अक्षर मैच का आठवां ओवर करवा रहे हैं। 45 रन बनाकर तीन विकेट खो दिए हैं अब तक पाकिस्तान की टीम।। Time 8:13 बुमराह ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर एक और विकेट के रूप में फखर जमाना को LBW की अपील की लेकिन रिव्यू में वे नॉट आउट हुए। दूसरे ओवर की समाप्त के बाद पाकिस्तान सात रन पर दो विकेट।। Time 8:10 जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में दूसरी गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज हारिश को पवेलियन वापस भेजा इसी के साथ मात्र 6 रन पर पाकिस्तान की टीम दो विकेट खो चुकी है। जसप्रीत बुमराह की इस गेंद पर हार्दिक पांड्या ने हारिश का कैच पकड़ा।। Time 8:03 हार्दिक पांडेय कि पहले ओवर में ही पहली गेंद पर सैम अयुब आउट होकर पवेलियन वापस लौटे जिनका कैच जसप्रीत बुमराह ने पकड़ा और से आयोग पहले ही ओवर में पहली गेंद पर पवेलियन वापस लौट गए। Time 7:32 एशिया कप 2025 के इस मैच में पाकिस्तान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा हम गेंदबाजी करने के लिए तैयार ।हैं भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सह...
नमस्कार साथियों यह ब्लॉक चैनल आपके लिए अनेकों विषय पर सूचनात्मक और विश्लेषणात्मक और विचारात्मक आर्टिकल्स उपलब्ध कराने के लिए है। आपके सहयोग की आशा है, कि आप इससे जुड़ेंगे और निश्चित रूप से आप इससे लाभ प्राप्त करेंगे।