![]() |
| Abhisek sharma |
अभिषेक शर्मा ने आज अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान के सामने जिस तरह से खेला है, वे एक बुरा सपना बन गए हैं, विरोधी खिलाड़ियों के लिए। पहली गेंद पर आकर छक्के से शुरू करना और यह खेल कोई सामान्य नहीं है भारत और पाकिस्तान का मैच है सामने शहंशाह अफरीदी जैसा गेंदबाज जो नाम ही पर्याप्त है, की आपको संभल कर खेलना है। किंतु अभिषेक शर्मा ने जिस अंदाज में शुरू किया वह जैसे एक सौगंध रही हो।
अपनी पारी में उन्होंने पांच छक्के जड़े, छह चौके और अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 190 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। किंतु इसमें अभिषेक शर्मा के माइंडसेट का खास योगदान है और अक्सर उनके इस माइंडसेट के पीछे भारत के पूर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज युवराज सिंह से मिली सीख से जोड़ा जाता है उन्हें युवराज सिंह का अग्रज भी कह सकते हैं क्रिकेट के मैदान पर। लेकिन भारत के लिए T20 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर इस माइंडसेट के साथ खेल का एक अलग ही उदाहरण अभिषेक शर्मा बन गए हैं।
यहां यह भी देखना होगा कि सामने सुभमन गिल थे जिन्होंने बड़ी संयम से पारी को ऐसे चलाया जैसे कि संदेश दे रहे हो की आक्रामकता में भी धैर्य उतना ही आवश्यक है। अपने कुछ शानदार शॉट के माध्यम से उन्होंने आज के मैच की जीत के ध्वज पर अपने हस्ताक्षर किए।।
पाकिस्तान ने भारत को 172 रनों का टारगेट दिया लेकिन भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने ही यह बता दिया कि हम मैच जीत चुके हैं। आगे बल्लेबाजी क्रम में उतार चढ़ाव हुआ भी कुछ विकेट का जल्दी पतन हुआ, लेकिन फिर भी ओपनर बल्लेबाजों की उस शानदार स्कोर ने मैदान पर भारत को हमेशा ऊपर रखा अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल आज के मैच के हीरो बन गए और पाकिस्तान के लिए बुरा सपना बन गए अभिषेक शर्मा!

Comments
Post a Comment
Please comment your review.