आज के हाल समाचार-
अंतराष्ट्रीय-
अमेरिका का बड़ा दावा काबुल एयरपोर्ट पर हुए आईएस खुरासान के हमले में अपने 13 सैनिकों को खोने के बाद अमेरिका का दावा है, कि उसके किए ड्रोन हमले से इस घटना के मुख्य साजिशकर्ता को खत्म कर दिया है। वाइडन का कहना है, कि वह इस घटना को भूलेंगे नहीं। बता दें काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 170 लोगों की मौत की खबर है। इस अमेरिकी कार्यवाही को ओवर द होरिजिन ऑपरेशन कहा गया है।
साथ ही अमेरिकी दूतावास ने पुनः काबुल हवाई अड्डे के समीप स्थानों पर आतंकी हमला हो सकने के आसार जताए हैं। इस पर एडवाइजरी जारी की है। उन स्थानों को लोग छोड़ दें, वहां भीड़ इकट्ठा ना करें।
कोरोना समाचार 24 घंटे में संक्रमण 46459 देशभर में और 509 लोगों की मौत हुई है। यह 2 माह के बाद आया सबसे बड़ा संक्रमण आंकड़ा है। कोरोनावायरस गाइडलाइन पालन को इसी भय और आशंका में 30 अगस्त तक बढ़ाया गया है।
वहीं अमेरिका में बच्चों के संक्रमण की दर बहुत तीव्र हो गई हैं बड़ी संख्या में बच्चों को कोरोनावायरस पाया गया है। यह आने वाले समय में उपचार की सुविधा में मुश्किल पैदा करेगा यह अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है।
भारत आज-
भारतीय तटरक्षक (आईसीजीएस) बल में विग्रह शामिल। यह अपतटीय गश्ती पोतों में पोत शामिल हुआ है।
राजनीति-
राहुल का ट्वीट आम जनता की आय में कितनी बढ़ोतरी हुई है, जहां भाजपा की आय में तो 50% बढ़ोतरी हुई है।
कृषि कानून को लेकर विरोधी स्वर को ऊंचा कर प्रियंका का ट्वीट अपने अरबपति मित्रों के इजाफे के लिए लाई है भाजपा सरकार कृषि कानून।
भाजपा की बैठक में विरोध को आए किसानों पर करनाल में पुलिस कार्यवाही के चलते लाठियां बरसाई गई। खबर है कि प्रदर्शनकारियों में कई गंभीर रूप से घायल हैं।
वहीं पंजाब की राजनीति में बयानबाजी सर्व सम्मत नेतृत्व को स्पष्ट नहीं कर पा रही। नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के मध्य नेतृत्व अधर में प्रतीत होता है।
फिल्मपुरी-
हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का केस उनकी पत्नी ने बीते दिनों दर्ज करवाया था। हनी सिंह को मामले में उपस्थित ना होने पर फटकार मिली।
टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित अब एनसीबी के सवालों में होंगे 30 अगस्त तक रहेंगे हिरासत में बता दें ड्रग्स डीलिंग के मामले में गिरफ्तार हैं गौरव दिक्षित।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
Please comment your review.