उत्तराखंड समाचार-
किसानआंदोलन के चलते उत्तराखंड में भी आने वाले विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शनकारी किसानों ने राज्य में भी भाजपा सरकार के विरोध में आवाज ऊंची कर दी है। यह स्वर मुजफ्फरनगर में हाल ही में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में देखने को मिले।
उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी-
वहीं नई दिल्ली से उत्तराखंड सहित अन्य पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए गठित टीमों को घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी जी को सौंपी गई है। वह उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी होंगे।
उत्तराखंड राजनीति में विधायक प्रीतम सिंह पंवार-
उत्तराखंड की राजनीति में श्री प्रीतम सिंह पंवार वर्तमान धनोल्टी के निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल होकर दिल्ली के एक कार्यक्रम में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पंवार ने भाजपा को राज्य के श्रेष्ठ पार्टी बताया। विधायक प्रीतम सिंह पंवार की राजनीतिक क्षमता का अनुमान इस प्रकार लगाया जा सकता है, कि वे 2017 विधानसभा चुनाव में तब जीत दर्ज कीए हैं, जब जिले में कुल 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर भाजपा ने अपना तीव्र मोदी लहर से वर्चस्व स्थापित किया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
Please comment your review.