रविवार, 12 सितंबर 2021

उत्तराखंड विधायक प्रीतम सिंह पंवार | उत्तराखंड राजनीति

 उत्तराखंड समाचार-

 किसानआंदोलन के चलते उत्तराखंड में भी आने वाले विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शनकारी किसानों ने राज्य में भी भाजपा सरकार के विरोध में आवाज ऊंची कर दी है। यह स्वर मुजफ्फरनगर में हाल ही में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में देखने को मिले।

उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी-

वहीं नई दिल्ली से उत्तराखंड सहित अन्य पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए गठित टीमों को घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी जी को सौंपी गई है। वह उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी होंगे।

उत्तराखंड राजनीति में विधायक प्रीतम सिंह पंवार-

 उत्तराखंड की राजनीति में श्री प्रीतम सिंह पंवार वर्तमान धनोल्टी के निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल होकर दिल्ली के एक कार्यक्रम में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पंवार ने भाजपा को राज्य के श्रेष्ठ पार्टी बताया। विधायक प्रीतम सिंह पंवार की राजनीतिक क्षमता का अनुमान इस प्रकार लगाया जा सकता है, कि वे 2017 विधानसभा चुनाव में तब जीत दर्ज कीए हैं, जब जिले में कुल 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर भाजपा ने अपना तीव्र मोदी लहर से वर्चस्व स्थापित किया।

किंतु मोदी लहर के चलते भी धनोल्टी से निर्दलीय प्रत्याशी रहे श्री प्रीतम सिंह पंवार ने इस सीट पर जीत दर्ज की, और विपक्षी प्रतिद्वंदी रहे पूर्व राज्य मंत्री नारायण सिंह राणा जी को हराकर अपना परिचय दिया।

प्रीतम सिंह पंवार के राजनीतिक कैरियर के विषय में जाने तो 2002 में उत्तराखंड राज्य निर्माण के पश्चात वे यमुनोत्री से उत्तराखंड क्रांति दल पार्टी से विधायक रहे। तो 2007  तक वे इस सीट पर चुनाव हार गए। 2012 में उन्होने चुनाव में जीत हासिल की, किंतु अब की बार निर्दलीय विधायक रहे, और कांग्रेस की सरकार में वह बतौर कैबिनेट मंत्री भी रहे। श्री प्रीतम सिंह पंवार 2017 में अब तक की अपनी विधानसभा सीट रही यमुनोत्री को छोड़कर धनोल्टी से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में रहे, और जीत दर्ज की।
यही कारण है कि भाजपा भी उनके अपने पाले में आ जाने के पश्चात राज्य में उनके चलते अपना हित साधने की निगाह रखती है।
श्री प्रीतम सिंह पंवार को अपनी सामर्थ्य और क्षमता का प्रदर्शन के लिए एक फलीभूत पार्टी की आवश्यकता थी, वह भाजपा ने उन्हें अपने पाले में लाकर पूरी कर दी।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Please comment your review.

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
नमस्कार साथियों मेरा नाम दिवाकर गोदियाल है। यहां हर आर्टिकल या तो सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है, या जीवन के निजी अनुभव से, शिक्षा, साहित्य, जन जागरण, व्यंग्य इत्यादि से संबंधित लेख इस ब्लॉग पर आप प्राप्त करेंगे 🙏