शनिवार, 11 सितंबर 2021

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी | Uttrakhand new Governer | Lt. Gen. Gurmeet singh ji

 उत्तराखंड के नए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह-

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी उत्तराखंड राज्य के नए राज्यपाल का पद ग्रहण करेंगे। यह तकरीबन तय है, कि आने वाले तारीख 15 सितंबर को वे शपथ लेंगे। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान उत्तराखंड के नए राज्यपाल को उनके पद ग्रहण और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

उत्तराखंड कि अब तक रह चुके राज्यपाल-

उत्तराखंड के राज्यपालों का आज तक का क्रम जाने तो उत्तराखंड के पहले राज्यपाल 9 नवंबर 2000 को सुरजीत बरनाला जी हुए। जो 7 जनवरी 2003 तक इस पद पर रहे इन के पश्चात सुदर्शन अग्रवाल जी 8 जनवरी 2003 से 28 अक्टूबर 2007 तक तत्पश्चात श्री बीएल जोशी जी  29 अक्टूबर 2007 से 5 अगस्त 2009 तक पश्चात मार्गेट अल्वा जी 6 अगस्त 2009 से 14 मई 2012 तत्पश्चात अजीत कुरैशी जी 15 मई 2012 से 7 जनवरी 2015 तक पश्चात कृष्णकांत पॉल जी 8 जनवरी 2015 से 25 अगस्त 2018 तक पश्चात बेबी रानी मौर्य जी 26 अगस्त 2018 से 8 सितंबर 2021 तक पद पर रहे।

बेबी रानी मौर्य जी-

उत्तराखंड राज्यपाल पद पर अब तक दो महिला राज्यपाल हुई है। जिनमें बेबी रानी मौर्य जी दूसरी हैं, बेबी रानी मौर्य जी  आगरा से हैं। वे आगरा की महापौर रह चुकी है खबरों में यह भी है कि हो सकता है कि बेबी रानी मौर्य जी को उत्तर प्रदेश आने वाले विधानसभा चुनाव में सक्रिय राजनीति में उतारा जाए। उनका आगरा में महापौर के दौर से ही अच्छा प्रभाव है। बीते 26 अगस्त को उनके उत्तराखंड राज्यपाल के पद पर 3 साल पूरे हुए। इसी दरमियान उनका इस्तीफा जिसे राष्ट्रपति जी द्वारा स्वीकार कर लिया गया। पहले खबरों नहीं होता कि हिमाचल राज्य के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आलेंकर जी को उत्तराखंड राज्य की नए राज्यपाल के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी किंतु अब उत्तराखंड के नए राज्यपाल के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी के नाम को स्पष्ट कर दिया गया है

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी-

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी टीवी डिबेट में डिफेंस एक्सपर्ट के तौर पर दिखते रहे हैं वे डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, कॉर्प्स कमांडर (श्रीनगर) सेना में अपनी सेवा के दौरान रहे। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी को चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। 2016 में सैन्य सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे उत्तराखंड के नए राज्यपाल होंगे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Please comment your review.

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
नमस्कार साथियों मेरा नाम दिवाकर गोदियाल है। यहां हर आर्टिकल या तो सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है, या जीवन के निजी अनुभव से, शिक्षा, साहित्य, जन जागरण, व्यंग्य इत्यादि से संबंधित लेख इस ब्लॉग पर आप प्राप्त करेंगे 🙏