उत्तराखंड खास-

■ उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी का राज्य में विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के संबंध में संबंधित अधिकारियों को एक बैठक में निर्देशित किया गया।
■ उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर रितु खंडूरी जी का कोटद्वार को जिला बनाने की मांग को मुख्यमंत्री धामी जी से एक शिष्टाचार भेंट कर दोहराया गया।
■ अब शिक्षा मित्रों को ₹20000 का मानदेय प्राप्त होगा, जो 15000 से बढ़ाकर कर दिया गया है। इस संबंध में अपर शिक्षा सचिव दीप्ति सिंह जी ने शासनादेश जारी कर दिया है।
उत्तराखंड राजनीति में कांग्रेस के बड़े चेहरे के भाजपा में प्रवेश होने की संभावनाओं पर प्रीतम सिंह जी ने कहा वह बड़ा चेहरा मैं नहीं। उन्होंने कहा 2022 की हार का ठीकरा उन पर फोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पिता चकराता मसूरी क्षेत्र से 8 बार विधायक रहे, छह बार वे विधायक हैं। उनका परिवार कांग्रेस के लिए एक सिपाही की तरह है।
◆ विपक्ष उत्तराखंड की अहम वर्तमान समस्या इनमें भीषण वनाग्नि जो प्रतिवर्ष राज्य को महंगी क्षती दे रही है। उसके साथ ही बिजली कटौती, जल संकट, महंगाई, बेरोजगारी के संबंध में यशपाल आर्य जी नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। पेयजल की समस्या तो झीलों के शहर नैनीताल को तक गर्मियों में अधिक दूबर जीवन की तस्वीरों में बयां कर रही है। वर्ष भर यूं तो पेयजल की समस्या वहां रहती है, किंतु गर्मियों में अधिक परेशान करने वाली है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
Please comment your review.