गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

उत्तराखंड समाचार | 27 apr 2022

मुख्य खबरें- 

◆ कुमाऊं गढ़वाल में कई इलाकों में 124 मामले केवल एक दिन में वनाग्नि के सामने आए हैं। जंगलों में भीषण अग्नि अखबारों की मुख्य हैडलाइन बनकर सामने है। कहीं युवा छात्रों ने तो कहीं ग्रामीणों ने जंगलों में अग्नि बुझाने की खबरें हैं, तो कहीं जंगल में कई दिनों से लगी आग से सब कुछ राख होने की तस्वीरें सामने आ रही है। {उत्तराखंड समाचार | 27 apr 2022}

◆ उत्तराखंड विश्व प्रसिद्ध चार धामों में बद्रीनाथ यात्रा जो 8 मई से आरंभ हो रही है। साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा जो 22 मई से आरंभ होने जा रही है, की व्यवस्थाओं को लेकर कार्यवाही तेज होने लगी है। इसी में व्यवस्थाओं को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सैनी ने नगरपालिका जोशीमठ के सभागार में अधिकारियों, व्यापारियों, टैक्सी यूनियन, जनप्रतिनिधियों की बैठक में निर्देश दिए। {उत्तराखंड समाचार | 27 apr 2022}

◆ कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने श्रीनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम को लेकर बजट स्वीकृत कराने की बात कही है। 2013 में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जो तब आपदा में ध्वस्त हो गया था। वहां एक अस्थाई मैदान को स्पोर्ट्स स्टेडियम रूप में सामने लाने की बात है। इससे श्रीनगर में दो बड़े खेल मैदानों की उपलब्धता होगी। {उत्तराखंड समाचार | 27 apr 2022}

◆ वही केदारनाथ पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का वहां हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर जायजा और साथ ही मजदूरों से बात हुई, उन्होंने वासुकीताल ट्रेक को विकसित करने का निर्देश दिया। मंदिर के मार्ग पर पड़े मलवा और अन्य निर्माण सामग्री को हटाने के निर्देश दिए, साथ ही डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दिक्षित की प्रशंसा की गई। {उत्तराखंड समाचार | 27 apr 2022}

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Please comment your review.

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
नमस्कार साथियों मेरा नाम दिवाकर गोदियाल है। यहां हर आर्टिकल या तो सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है, या जीवन के निजी अनुभव से, शिक्षा, साहित्य, जन जागरण, व्यंग्य इत्यादि से संबंधित लेख इस ब्लॉग पर आप प्राप्त करेंगे 🙏