गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

कराची बम धमाका और ट्विटर | daily news

देश-विदेश-

पाकिस्तान कराची में कराची यूनिवर्सिटी क्षेत्र में एक आत्मघाती हमला हुआ है। एक महिला जो एक वैन के करीब आते ही एक बड़ा एक्सप्लोजन होता है, जो वीडियो में दिखाया जा रहा है। जो नजदीकी सीसीटीवी फुटेज से सामने आई है। इससे यह देखा  गया है, कि महिला ने खुद को इस हमले में ब्लास्ट किया है। इस हमले में बताया गया है कि तीन चाइनीस सिटीजन समेत कुल 4 लोगों की मौत की खबर है। ब्लास्ट करने वाली महिला को बलूचिस्तानी बताया गया है। क्योंकि इस हमले में चीन के तीन सिटीजन की मृत्यु हो गई है। इस पर धमाके के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीनी दूतावास पहुंचे और उन्होंने शोक व्यक्त किया। {कराची बम धमाका और ट्विटर}

ट्विटर-

स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया की चिड़िया अथवा ट्विटर को खरीद लिया है। लगभग 3368 करोड रुपए  मस्क ने इसे खरीद कर अपने सबसे बुरे आलोचकों को भी ट्विटर पर बने रहने की आशा की है। ट्विटर में मस्क की हिस्सेदारी अधिक थी। जो कुछ समय पहले ही मस्क ने खरीदी थी। अब मस्क ने बोर्ड के सामने कंपनी को ही खरीदने का ऑफर दिया। हालांकि पहले इस पर अटकलें थी। किंतु अंत में सभी शेयरधारकों के बोर्ड ने इसे सहमति दे कंपनी को मस्क के नाम कर दिया। {कराची बम धमाका और ट्विटर}

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Please comment your review.

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
नमस्कार साथियों मेरा नाम दिवाकर गोदियाल है। यहां हर आर्टिकल या तो सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है, या जीवन के निजी अनुभव से, शिक्षा, साहित्य, जन जागरण, व्यंग्य इत्यादि से संबंधित लेख इस ब्लॉग पर आप प्राप्त करेंगे 🙏