15 अगस्त शुभकामनाओं, भारतीय यश की गाथाओं के स्मरण के साथ पुनः आया है इन गाथाओं का दीप सदैव उदीयमान रहे। भारतीय पताका विजय हवाओं में लहराता रहे, और उसके तल में उत्साह और मानव उत्थान की सूज में भारतवासी राष्ट्रगान का स्वर ऊंचा कर प्रतिवर्ष 15 अगस्त को मिसाल बनाते रहें।
यह हमारी एकता का परिणाम होगा। दुनिया को पैगाम होगा।
Comments
Post a Comment
Please comment your review.