गुरुवार, 23 सितंबर 2021

राशन कार्ड के आवेदन में आवश्यक दस्तावेजों का विवरण | नया राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करें

नवीनीकरण / नया राशन कार्ड के लिए आवेदन में आवश्यक दस्तावेजों का विवरण-

1. मुखिया की एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ- 

राशन कार्ड के आवेदन के लिए घर के उस परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जो नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं।

2. पुराना राशन कार्ड यदि / राशन कार्ड के निरस्तीकरण प्रमाण पत्र / नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट

3. मुखिया से संबंधित निम्न कागजों की फोटोकॉपी-

● बैंक में खाते की बुक के पहले और आखिरी पेज की फोटो कॉपी लानी होती है।

● गैस बुक की प्रथम पृष्ठ की फोटो कॉपी लानी होती है

4. सभी सदस्य जो राशन कार्ड में होंगे के संबंधित दस्तावेज-

उस परिवार के सभी सदस्य के आधार कार्ड की फोटो कॉपी आवश्यक है।  अर्थात राशन कार्ड पर जिन सदस्यों का नाम दर्ज होगा, उन सभी के आधार कार्ड की फोटोकॉपी आवश्यक है।

5. आय प्रमाण पत्र संबंधित किसी एक दस्तावेज की फोटो कॉपी-

● नौकरी होने पर या तो सैलरी स्लिप की फोटोकॉपी।

या

● इनकम टैक्स द्वारा वापस दी गई रिसिप्ट की फोटोकॉपी।

या

● आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।

6. निवास स्थान एड्रेस के सत्यापन के लिए निम्न में से किसी एक दस्तावेज की फोटो कॉपी-

● हाल ही में आया बिजली का बिल नवीनतम-

 हो सकता है कि बिजली का बिल घर के मुखिया के नाम पर हो और मुखिया का पुत्र अपनी पत्नी और बच्चों को लिए पिता (मुखिया) के साथ ही एक घर में रहता हो तो बिजली का बिल वही घर का मुखिया के नाम का प्रयोग में होगा।

या

● नवीनतम पानी का बिल-

घर में आए पानी के बिल की एक फोटो कॉपी।

या

● हाउस टैक्स से संबंधित कागज की फोटो कॉपी।

या

● किरायानामा की फोटो कॉपी।

नोट- यह सभी जानकारियां जिला पूर्ति कार्यालय देहरादून उत्तराखंड से दिनांक 23 सितंबर 2021 को इकट्ठी की गई है। राशन कार्ड के आवेदन से संबंधित सभी दस्तावेजों को पूर्ण कर खाद्य पूर्ति कार्यालय तहसील में जमा करवाया जा सकता है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Please comment your review.

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
नमस्कार साथियों मेरा नाम दिवाकर गोदियाल है। यहां हर आर्टिकल या तो सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है, या जीवन के निजी अनुभव से, शिक्षा, साहित्य, जन जागरण, व्यंग्य इत्यादि से संबंधित लेख इस ब्लॉग पर आप प्राप्त करेंगे 🙏