शनिवार, 6 नवंबर 2021

Molnupiravir Oral antiviral drug | Corona के उपचार के लिए पहली दवा

Molnupiravir-

Molnupiravir

   यह दवा Covid-19 के उपचार में प्रयोग हो सकने योग्य पहली दवा के रूप में सामने आई है। जिसे यूके की मेडिसिन एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट रेगुलेटरी एजेंसी (एम०एच०आर०ए०) द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।  एम०एच०आर०ए० के अनुसार यह दवा कोरोना के लक्षण को कम करने में कारगर है और इसके किसी प्रकार के कोई नकारात्मक परिणाम भी देखने को नहीं मिले हैं। यह दवा कोरोना के शुरुआती समय में काफी कारगर साबित होगी।

   ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद का कहना है, कि ब्रिटेन का यह एक ऐतिहासिक दिन है, ब्रिटेन दुनिया भर में वह पहला देश है, जिसने इस दवा को मंजूरी दी है, यह दवा कोरोना महामारी में एक गेम चेंजर साबित होगी। इस दवा को लोग अपने घर में भी प्रयोग कर सकते हैं। इस प्रकार यूके विश्व का पहला राष्ट्र है। जिसने कोरोना की पहली दवा को अधिकृत किया है। 

   इस दवा के विषय में जानकारी है, कि यह शुरुआती और मध्यम कोरोना के उपचार में सहायक होगी। यह दवा उन एंजाइम को टारगेट करती है, जिनके उपयोग से Corona का वायरस अपनी संख्या में वृद्धि करता है, और कोरोना के फैलने की दर को कम कर देती है।

   इस दवा को बनाने वाली कंपनी Merck (मर्क) के सहयोग से इस दवा को अमेरिका स्थित Ridgeback Biotherapeutics (रिजबैक बायोथेरैप्यूटिक्स) द्वारा यह दवा विकसित की जा रही है। 

   हालांकि इस विषय में खास जानकारी नहीं है, कि यह दवा आम लोगों में कब तक उपलब्ध होगी, किंतु खबरों में यह भी है, कि ब्रिटेन के साथ अमेरिका और यूरोप के देश भी इस विषय पर समीक्षा कर रहे हैं, और अमेरिका भी इस दवा को खरीदने की योजना में है। इन सब में अब तक इस दवा के उपचार के लिए ब्रिटेन सरकार ने फिलहाल 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही अनुमति प्रदान की है।

 कुछ खास-

◆  कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी यह दवा Molnupiravir मूल रूप से इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए खोजी गई थी।

◆  वैक्सीन की खोज के मध्य में शोधकर्ताओं द्वारा कोरोना के उपचार में एक नई एंटीवायरल ओरल दवा (Molnupiravir) की खोज की गई है, जो 24 घंटे के भीतर SARS-COV-2 के फैलने को रोक सकती है।

◆  इस दवा से उपचार के लिए ब्रिटेन सरकार द्वारा फिलहाल 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही अनुमति प्रदान कर रखी है।

◆  कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी यह दवा Molnupiravir मूल रूप से इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए खोजी गई थी।

◆  वैक्सीन की खोज के मध्य में शोधकर्ताओं द्वारा कोरोना के उपचार में एक नई एंटीवायरल ओरल दवा (Molnupiravir) की खोज की गई है, जो 24 घंटे के भीतर SARS-COV-2 के फैलने को रोक सकती है।

◆  इस दवा से उपचार के लिए ब्रिटेन सरकार द्वारा फिलहाल 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही अनुमति प्रदान कर रखी है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Please comment your review.

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
नमस्कार साथियों मेरा नाम दिवाकर गोदियाल है। यहां हर आर्टिकल या तो सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है, या जीवन के निजी अनुभव से, शिक्षा, साहित्य, जन जागरण, व्यंग्य इत्यादि से संबंधित लेख इस ब्लॉग पर आप प्राप्त करेंगे 🙏