रेलवे प्लेटफार्म की बेंच पर बैठा युवा इंतजार कर रहा है। वह जीवन की सफलता के लिए प्रकाश चाहता है, जो उसकी राह प्रसस्त करे। वह असमंजस में है, कि वह अपनी रेलवे की नौकरी त्याग दे या नहीं।
वहां परिवार बड़ी आश बांधे है, की पुत्र रेलवे में नौकरी पा गया है भविष्य सुरक्षित है। लेकिन महेंद्र इतने में संतुष्ट नहीं है, क्योंकि वह जीवन भर अब तक क्रिकेट के लिए समर्पित रहा है। वह एक श्रेष्ठ खिलाड़ी है। लेकिन योग बनते नहीं दिखे कि वह भारत के लिए खेले।
यहां इस बेंच पर बैठा महेंद्र इसी के मध्य उलझा है, कि वह किस तरफ बढ़े। एक ओर तो वह रेलवे की नौकरी कर सकता है। वहीं दूसरी ओर क्रिकेट उसे बुला रहा है। वह आगे बढ़ना चाहता है। एक और उसके परिवार की आशाएं और खुशियां हैं, जो कहीं तो पूरी हो गई है, जबकि वह रेलवे में सरकारी नौकरी कर रहा है। लेकिन दूसरी ओर उसका मन स्थिर नहीं है।
आती ट्रेन को देख वह स्पष्ट होता गया और भी अधिक कि उसे किस राह पर चलना है। रेलवे की नौकरी के बाद वह रोज खेलता तो है, लेकिन यह उसे कहीं लेकर नहीं जा रहा, वे खिलाड़ी जो रणजी में उसके साथ खेले उनमें कई आज भारतीय क्रिकेट के सितारे हो गए हैं।
ट्रेन उसकी तरफ बढ़ रही है, ट्रेन की हेडलाइट उसके लिए क्रिकेट स्टेडियम के लाइट्स की तरह बनती चली गई। ट्रेन का शोर उसके नाम के शोर में तब्दील हो गया, जैसे कि वह भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के मैदान पर उतर रहा हो एक महान पारी के लिए और वह दौड़कर ट्रेन को पकड़ लेता है। और चल पड़ता है, अपनी नौकरी को हमेशा के लिए छोड़कर जरूर अपने परिवार की उन खुशियों को तोड़कर लेकिन वह आगे निकलना चाहता है।
भारतीय क्रिकेट के लिए उसे बहुत करना है। उससे सब का पसंदीदा खिलाड़ी कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी बनना है, और वह बना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कप्तानों में एक श्री महेंद्र सिंह धोनी।।
Comments
Post a Comment
Please comment your review.